सिसवन: वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गोदामों का मासिक वेरिफिकेशन अनिवार्य
सिवान (बिहार): वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लाभुकों को समय पर गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह गोदामों का वेरिफिकेशन किया जाना अनिवार्य किया गया है।
इसी क्रम में मंगलवार को सिसवन प्रखंड के सीओ पंकज कुमार ने सिसवन गोदाम का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया और अनाज के भंडारण की स्थिति को परखा। उन्होंने सहायक प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी डीलरों को नियमानुसार और समय पर अनाज उपलब्ध कराया जाए, ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से अनाज वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहेगी और जरूरतमंदों को समय पर उचित गुणवत्ता का खाद्यान्न मिल सकेगा।