सारण में प्रस्तावित एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना को लेकर उद्योग विभाग की अहम बैठक संपन्न!
सारण (बिहार): सारण जिले में प्रस्तावित Extension Centre की स्थापना को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उद्योग विभाग द्वारा नव निर्मित ट्रेनिंग बिल्डिंग में एक्सटेंशन सेंटर स्थापित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।
बैठक का आयोजन जिला उद्योग केंद्र, सारण छपरा के सभागार में किया गया, जिसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिले के प्रमुख हितधारकों एवं उद्यमियों की उपस्थिति रही।
बैठक में इंडस्ट्री एसोसिएशन, रेल चक्का कारखाना, रेल डीजल लॉकोमोटिव इंजन फैक्ट्री, सत्यम पाइप, स्टार ब्लू इंडस्ट्री, अतुल जी वेयर हाउस समेत अन्य उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
बैठक में एक्सटेंशन सेंटर की उपयोगिता, संभावनाएं एवं इससे होने वाले औद्योगिक विकास पर चर्चा की गई। सभी हितधारकों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से उद्योगों को प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता, और सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।