वांछित अपराधी दीपक चौधरी के घर पर कुर्की की कार्रवाई, सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
सारण (बिहार): छपरा जिले में अपराधियों और वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे "विराट कुर्की संकल्प" अभियान के तहत सारण पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को जिला अंतर्गत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत जनता बाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात शराब माफिया दीपक चौधरी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई।
सारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित अभियुक्त दीपक चौधरी, पिता अशोक चौधरी, साकिन-पुजौलीपुर, थाना-जनता बाजार के घर कुर्की की यह कार्रवाई न्यायालय के ट्रायल संख्या 776/23 के तहत की गई। बताया गया कि उक्त माफिया की गिरफ्तारी के लिए पहले से ही लगातार छापेमारी की जा रही थी।
दीपक चौधरी का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें बिहार मद निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कुल छह कांडों में नामजद अभियुक्त रहा है। इनमें थाना जनता बाजार कांड संख्या 159/17, 20/19, 142/20, 217/20, 44/21 एवं 200/22 शामिल हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस की टीम ने घर के दरवाजे और फर्नीचर जब्त कर कुर्की की प्रक्रिया पूरी की। मौके पर पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में मौजूदगी रही, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।