सारण पुलिस की सटीक कार्रवाई: चोरी में शामिल सात अभियुक्त गिरफ्तार, कई लैपटॉप और उपकरण बरामद!
सारण (बिहार): सारण जिले की सक्रिय पुलिसिंग के तहत नगर थाना पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बाबर खान, मो. हबीब उर्फ देवर, नबी हुसैन उर्फ मुन्नू, मो. मुस्ताक, एडवोकेट दिनेश प्रसाद साह, अमित कुमार और साकेत कुमार सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और चोरी की घटना में संलिप्त पाए गए हैं।
पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त बाबर खान ने यह खुलासा किया कि उसने और उसके साथियों ने सिसवन रोड स्थित Vision Classes Coaching Centre से 9 लैपटॉप और एक बड़ी बैट्री की चोरी की थी। चोरी किए गए सामानों में से 7 लैपटॉप, 1 इन्वर्टर और 1 बैट्री को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर बरामद कर लिया है।
चोरी के लैपटॉप व अन्य उपकरणों को आरोपियों ने अलग-अलग लोगों को बेचने का प्रयास किया था, जिनमें से कुछ सामान ग्राहकों के पास से भी बरामद किया गया है। बरामद सामानों को पुलिस ने जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर थाना कांड संख्या 199/25, दिनांक 20.04.25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में सभी आरोपियों को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को सारण पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगेगा।

