सारण में राजस्व व पुलिस अनुमंडलों में एकरूपता लाने की पहल, नए अनुमंडल गठन का प्रस्ताव भेजा जाएगा!
सारण (बिहार): प्रशासनिक सहूलियत और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सारण जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। वर्तमान में जिले में जहां पुलिस के 5 अनुमंडल कार्यरत हैं, वहीं राजस्व मात्र 3 अनुमंडलों के अंतर्गत संचालित हो रहा है। दोनों व्यवस्थाओं के क्षेत्राधिकार में भिन्नता होने से प्रशासनिक कार्यों और विधि-व्यवस्था के समुचित क्रियान्वयन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।
इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने एक बैठक कर राजस्व एवं पुलिस अनुमंडलों में एकरूपता लाने पर बल दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कम से कम एक नए अनुमंडल का गठन और कुछ प्रखंडों को सदर अनुमंडल से अलग कर अन्य अनुमंडलों में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
इस संबंध में अगले 15 दिनों के भीतर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से बैठक कर प्रस्ताव को अंतिम रूप देंगे और उसे उच्च स्तर पर अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा।
जिला प्रशासन की यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाएगी, बल्कि कानून-व्यवस्था के समुचित संचालन में भी मददगार सिद्ध होगी।