सिसवन पुलिस की कार्रवाई: पॉक्सो आरोपी समेत मारपीट के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनमें एक पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले का आरोपी भी शामिल है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सिसवन थाना कांड संख्या 118/25 के तहत पॉक्सो अधिनियम में फरार चल रहे आरोपी पिंटू कुमार साह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
इसी क्रम में चांदपुर गांव में पूर्व में हुई मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे दो नामजद अभियुक्त सत्तार अंसारी एवं कलामुद्दीन अंसारी को भी पुलिस ने दबोच लिया। दोनों आरोपियों को भी मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी और आगे भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।