भीम समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर सिसवन में आयोजित हुई समीक्षा बैठक!
सारण (बिहार): मंगलवार को सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में भीम समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया।
बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे 22 लोककल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू करने और जरूरतमंदों तक इनका लाभ पहुंचाने को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि इन योजनाओं में जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय, वास भूमि, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रखंड की सभी 13 पंचायतों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक में सीओ पंकज कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार, सहकारिता पदाधिकारी विनीत कुमार, बीपीआरओ मोहम्मद शदाब सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।