वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): डोरीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 11 अप्रैल को दफ्तरपुर पेट्रोल पंप के पास की गई।
जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि जिस बाइक पर वह सवार था, वह चोरी की है और वह उसे बेचने की फिराक में था।
गिरफ्तार युवक की पहचान अजित कुमार, पिता–देवेंद्र राय, निवासी–जहरी पकड़ी, थाना–अमनौर, जिला–सारण के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ डोरीगंज थाना कांड संख्या–130/25, दिनांक–11.04.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने युवक के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस कार्रवाई में डोरीगंज थाना अध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
सारण पुलिस ने इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।