सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी 8 मार्च को साइबर थाना, छपरा को मिली, जब पीड़िता ने आवेदन देकर बताया कि सोनू कुमार नामक युवक ने न सिर्फ उसका अश्लील वीडियो वायरल किया है, बल्कि उसे धमकी भी दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कांड संख्या 61/25 दर्ज कर आरोपी पर आईटी एक्ट की धारा 75, 77, 78, 79, 356(2), 351(3)/351(4) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
तकनीकी जांच और पीड़िता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनू कुमार, पिता अशोक चौहान, निवासी साहेबचक, थाना नवादा, जिला नवादा को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे वीडियो वायरल किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में साइबर थाना की टीम के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर सतर्क रहें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।