पैसे के लेन-देन में हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप, चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुँवरिया गांव में बुधवार को पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल कुमार उर्फ राहुल राय और अशोक राय के बीच पुराने लेन-देन को लेकर बहस हो रही थी। बहस के दौरान मामला बिगड़ गया और आरोपी ने अशोक राय पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल पीएचसी भेल्दी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया।
पीड़ित के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर भेल्दी थाना में कांड संख्या 101/25, दिनांक 16.04.2025 दर्ज किया गया। मामले में भादंवि की धारा 126(2), 115(2), 118(1), 109, 351(2), 352 व 3(5) बीपीएससी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान कुँवरिया आजम गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ राहुल राय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और आगे की जांच जारी है।
पुलिस टीम में भेल्दी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी और जवान शामिल थे।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आपसी विवाद को हिंसा का रूप न देने दें और किसी भी घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।