भारत स्काउट गाइड का जिला स्तरीय बिगिनर्स कोर्स सम्पन्न!
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में गुरुवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्काउट गाइड मुख्यालय, सिरोही परिसर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद राज आर्य (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सिरोही) थे, जबकि अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार पुरोहित (उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गणपतसिंह देवड़ा (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) एवं योगाचार्य भीकसिंह भाटी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि आनंद आर्य ने स्काउट गाइड गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन गतिविधियों से बच्चों में अनुशासन, स्वावलंबन और आज्ञाकारिता जैसे गुण विकसित होते हैं। उन्होंने ज़िले के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने कहा कि भारत स्काउट गाइड का मूल मंत्र ही निःस्वार्थ सेवा है, जिसे प्रत्येक विद्यार्थी को आत्मसात करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि गणपतसिंह देवड़ा ने जिले में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियों की सराहना करते हुए संबंधित टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने मुख्यालय पर चल रहे निर्माण कार्यों की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सीओ स्काउट एम.आर. वर्मा ने बिगिनर्स कोर्स की उपयोगिता और उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा आगामी मई माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बेसिक कोर्स की जानकारी दी।
इस कोर्स में जिले के सिरोही, रेवदर, पिंडवाड़ा, शिवगंज एवं आबूरोड ब्लॉक से बड़ी संख्या में अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण सत्र का संचालन मूल सिंह भाटी (सचिव, स्थानीय संघ पिंडवाड़ा), बाबूलाल सैनी (सचिव, स्थानीय संघ रेवदर), भंवरसिंह दहिया, तोलाराम, गोपाल सिंह राव, देवेंद्र कुमार गर्ग (पूर्व स्काउटर) आदि द्वारा किया गया।
अंत में राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।