हनुमान जयंती पर योगकुलम में "भजन कम्युनिटी" का भव्य शुभारंभ!
प्रेरणा बुड़ाकोटी / नई दिल्ली
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शुरू हुआ भक्ति, सेवा और साधना का नया संगम लखनऊ, विकास नगर। श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, योगकुलम स्टूडियो, विकास नगर में एक अनोखी पहल के तहत "भजन कम्युनिटी" का शुभारंभ हुआ। इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ योगकुलम के संस्थापक श्री मनीष प्रताप सिंह और इंडीकुलम के सह-संस्थापक श्री शेखर मल्होत्रा ने की। इस अवसर पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाला एक अद्भुत कथक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया, जो हरे कृष्ण महामंत्र, हनुमान चालीसा, नाम जाप और कीर्तन की भक्ति लहरों में बहता रहा। शेखर मल्होत्रा के नेतृत्व में संगीतमय वातावरण ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को एक गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।
भजन से हीलिंग तक: एक नयी यात्रा की शुरुआत। इस पहल का उद्देश्य है एक ऐसी समुदाय बनाना जो भजन, ध्यान, हीलिंग सेशन्स और भक्ति साधना के माध्यम से एक साथ जुड़ सके। फिलहाल इसका प्रारंभ लखनऊ में फिजिकल मोड में किया गया है, जहाँ नियमित भजन, कीर्तन और ध्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय उपस्थिति इस प्रथम भजन सत्र में अनेक भक्तगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं: सर्वेश सिंह, सर्वेश मिश्रा, विकास सिंह, शालिनी, अंजलि, अमृता, श्वेता, पुनीत, संध्या, विशाल, तान्या, निधि, आरती, नीति श्रीवास्तव, ऋतु त्रिपाठी, उन्नति शुक्ला, भावना, नमिता, पलक, आद्या, सोनू, इन्दु समेत कई अन्य श्रद्धालु। जुड़िए भक्ति की इस नई यात्रा में भजन कम्युनिटी का एक विशेष व्हाट्सएप समूह भी बनाया गया है, जहाँ भजन आयोजनों और गतिविधियों की जानकारी साझा की जाती है। यदि आप भी इस दिव्य समुदाय से जुड़ना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें या योगकुलम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करें।भजन केवल संगीत नहीं, आत्मा का संवाद है – और इसी संवाद को हम सबके जीवन का हिस्सा बनाना चाहते हैं।