जन सुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने गैस सिलेंडर विस्फोट पीड़ितों से की मुलाकात, 65 परिवारों को राहत सामग्री वितरित!
मुजफ्फरपुर (बिहार): मझौली पचदही गांव में हाल ही में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट की त्रासदी के बाद जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने सकरा प्रखंड का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस हादसे में दलित बस्ती के 60 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं और चार मासूम बच्चों की दुखद मृत्यु हुई थी।
मनोज भारती ने मौके पर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर गहरा असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि समय रहते दमकल की गाड़ियाँ नहीं पहुंच पाईं, जिससे जानमाल की हानि नहीं टाली जा सकी। उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल उठाते हुए कहा, "यह योजना केवल कागजों पर है, ज़मीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है।"
उन्होंने आगे कहा, "अब समय आ गया है कि ऐसी सरकार को बदला जाए और ऐसी सरकार लाई जाए जो जनता के प्रति जवाबदेह हो। अगर जनता की सरकार आएगी तो वह निश्चित ही जनता के बारे में सोचेगी।"
65 पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री
इस अवसर पर जन सुराज की ओर से 65 पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। राहत वितरण कार्यक्रम रामपुर मणि पंचायत भवन, मझौली पचदही, सकरा प्रखंड में आयोजित हुआ, जहाँ स्थानीय जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने जन सुराज के इस कदम की सराहना की और इसे मानवता की मिसाल बताया।
कार्यक्रम में जन सुराज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश किसान अध्यक्ष वीरेंद्र राय, जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, रेणु पासवान, सुरेश चंचल और लक्षण देव बाबू प्रमुख रहे।