सारण जिले की सड़कों को उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार मानते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लिया कई अहम फैसले
पटना-सारण के बीच बनेगा देश का सबसे बड़ा क्लोवर लीफ जंक्शन: सांसद राजीव प्रताप रूडी!
बुधवार को नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सारण जिले की सड़क परियोजनाओं पर गहन मंथन हुआ। बैठक में मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर, संयुक्त सचिव विनय कुमार, NHAI के सदस्य अनिल चौधरी, मुख्य अभियंता अजमेर सिंह, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का प्रमुख आकर्षण रहा — जेपी सेतु के समानांतर प्रस्तावित सिक्स लेन केबल ब्रिज पर देश का सबसे बड़ा क्लोवर लीफ जंक्शन बनाने की योजना। यह जंक्शन यूरोपीय तकनीक पर आधारित होगा और क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
अन्य प्रमुख फैसले:
एनएच-722 को फोर लेन से सिक्स लेन में विस्तारित किया जाएगा।
रेवा घाट पुल का डीपीआर सौंपा गया, जल्द कार्य शुरू होगा।
दिघवारा में ट्रम्पेट, स्पर और उत्तरी रिंग रोड पर योजना को अंतिम रूप।
छपरा बाईपास में सर्विस रूट्स का प्रावधान।
एनएच-19 से रिविलगंज के लिए स्वतंत्र कनेक्टिविटी का निर्णय।
विशनपुरा में नया जंक्शन, जिससे हाजीपुर की ओर यातायात होगा आसान।
छपरा मेडिकल कॉलेज के लिए एनएच से समर्पित कनेक्टिविटी रोड प्रस्तावित।
सांसद रूडी ने बैठक के बाद बताया कि "सारण जिले से होकर उत्तर बिहार में प्रवेश का मुख्य मार्ग गुजरता है, इसलिए भविष्य की यातायात जरूरतों को देखते हुए यह जरूरी है कि सभी संरचनाएं दीर्घकालीन सोच के साथ विकसित की जाएं।"
उन्होंने यह भी कहा कि इन परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन के हर चरण में परामर्श और समन्वय आवश्यक है, ताकि कोई महत्वपूर्ण पहलू अनदेखा न हो।