"भीम समग्र सेवा अभियान" की समीक्षा बैठक, अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण!
सिवान (सिसवन)। सिसवन प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तरणी कुमारी की अध्यक्षता में "भीम समग्र सेवा अभियान" की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के लिए समावेशी विकास को सुनिश्चित करना है।
बैठक के दौरान तरणी कुमारी ने विकास मित्रों और संबंधित पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। चैनपुर, भीखपुर, सिसवा कला और बखरी पंचायतों के विकास मित्रों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताई गई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। कंट्रोल रूम प्रभारी दीपक कुमार की अनुपस्थिति पर भी जवाब-तलब किया गया है।
पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित कर्मचारी अपने-अपने पंचायतों के टोलों में जाकर शिविर लगाएं, अधिक से अधिक आवेदन लें और समयबद्ध ढंग से उनका निष्पादन करें। साथ ही, हर दिन की प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देने को कहा गया।