कचनार गांव में बाबा साहेब की जयंती पर निकाली गई रथयात्रा, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा हुए शामिल
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार गांव स्थित उत्तर टोला के सूर्य मंदिर प्रांगण में गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा को रथ पर सजाकर डीजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने किसी एक जाति या धर्म के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने समानता और सामाजिक न्याय की जो नींव रखी, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मंच का संचालन कमलेश बौद्ध ने किया। कार्यक्रम में जदयू नेता विजय सिंह कुशवाहा, राजन पटेल, मनोज सिंह कुशवाहा, रमेश तिवारी, विजय साह, हरिशंकर भगत, बलिराम साह, हरेंद्र ठाकुर, ललन यादव, विकास राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।