जमीन विवाद में मारपीट, दो सगे भाई घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सोमवार को आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दो सगे भाई घायल हो गए। घायलों की पहचान रामगढ़ गांव निवासी गुलाबचंद बरई के पुत्र गुड्डू कुमार बरई और प्रेम कुमार बरई के रूप में हुई है।
परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद काफी समय से चला आ रहा था, जो अब हिंसक रूप ले चुका है। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।