शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, चार शराब पीने के आरोप में धराए!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए शराब से जुड़े मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पहले मामले में सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी अमृनम यादव को 25 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे सिवान न्यायालय भेजा गया है।
वहीं, दूसरे मामले में सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्यासपुर मठिया गांव के संतोष साह, नंद कुमार पंडित, सीधेमवर राम व वीरेंद्र के रूप में की गई है। पुलिस ने चारों की मेडिकल जांच कराई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें भी न्यायालय भेज दिया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।