हर घर नल जल योजना की समीक्षा बैठक में दी गई कार्यों में तेजी लाने की हिदायत!
सिवान (बिहार): सिसवन के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हर घर नल जल योजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल और संबंधित एजेंसी के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई तथा इसकी गति को और तेज करने पर चर्चा हुई। विशेष रूप से उन घरों और परिवारों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया जो अब तक योजना से वंचित हैं, साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों को प्राथमिकता देने की बात कही गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं और गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होंने निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत दी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य योजना को गति प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। यह योजना गांवों में पेयजल की समस्या को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
बैठक में अंचलाधिकारी, तकनीकी सहायक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता, एजेंसी के सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।