बीईओ ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों की उपस्थिति और पढ़ाई की ली जानकारी!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) चंद्रभान सिंह ने सोमवार को सिसवन प्रखंड अंतर्गत नया गांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब नयागांव समेत कई अन्य स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति, छात्रों की उपस्थिति और शिक्षकों की नियमितता की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान बीईओ ने शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं कुछ विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों को चेतावनी भी दी गई।
बीईओ ने बताया कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।