नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, हरनारायण छपरा ने मारी बाज़ी!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत स्थित हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को नरसिंह क्रिकेट क्लब द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेन्ट का विधिवत उदघाटन जनसुराज के नेता एवम समाजसेवी मुन्ना सिंह भवानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजन समिति सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने खेल को सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। अनुशासन व भाईचारगी बनाये रखना ही किसी भी आयोजन की सफलता का मूलमंत्र है। इससे पहले राष्ट्रगान के बाद मैच खेलने उतरी बंगरा की टीम तथा हरनारायण छपरा के टीम के बीच टॉस कराया गया,जिसमें बंगरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल आठ ओवर के मैच में 58 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में हरनारायण छपरा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सात ओवर में अपना लक्ष्य पूरा कर तीन विकेट से विजेता बना। दोनों टीमों के कप्तानों को मुन्ना सिंह भवानी ने मेडल आदि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के सफल संचालन को लेकर अमित कुमार शर्मा,राहुल शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्रिकेट के खेल प्रेमी मौजूद रहे। कमेंट्री संजय कुमार यादव ने किया।