शौर्य दिवस के रूप में मनाई जाएगी वीर कुंवर सिंह की पुण्यतिथि!
सारण (बिहार): 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की पुण्यतिथि आगामी 24 अप्रैल को दाउदपुर में शौर्य दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इस आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
समारोह का आयोजन दाउदपुर बस पड़ाव के समीप स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह चौक परिसर में किया जाएगा। इसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और आम लोग शामिल होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह एवं दयानंद सिंह ने बताया कि वीर कुंवर सिंह के बलिदान और शौर्य को याद करते हुए हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है, ताकि नई पीढ़ी उनके संघर्ष से प्रेरणा ले सके।