सिवान: अपहृत बालक को पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद, अपहरण के तीन दिन बाद मिली सफलता
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत 14 वर्षीय किशोर आशीष कुमार सिंह को सकुशल बरामद कर लिया है। इस संबंध में शनिवार को जानकारी देते हुए सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरौत गांव निवासी राजू सिंह के पुत्र आशीष कुमार का दो अप्रैल को अपहरण कर लिया गया था।
पीड़ित पिता ने सिसवन थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी, जिसके आधार पर प्राथमिक दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। लगातार छानबीन और गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और अपहृत बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपहरण में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।