शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, 64 बोझा फसल जलकर राख!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के धर्मपुरा वार्ड संख्या 12 स्थित गंडक नहर के समीप दलित बस्ती के पास शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस घटना में धर्मपुरा गांव निवासी धुरेंधर पाठक का लगभग 10 कट्ठा खेत और राजेंद्र पाठक एवं रणजीत नारायण पाठक का करीब 15 कट्ठा खेत बुरी तरह जल गया।
जानकारी के अनुसार, यह सभी खेत बटाई पर लिए गए थे, जिसमें दिलीप राम और रणजीत राम (उक्त मुहल्ले के निवासी) ने गेहूं की फसल लगाई थी। आग की चपेट में आकर लगभग 64 बोझा गेहूं की तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। घटना के बाद स्थानीय किसानों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।