42 लाख की एक्स-रे मशीन चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की फिल्मी स्टाइल प्लानिंग से गिरफ्तार!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: जिले की पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 42 लाख रुपये की दो एक्स-रे मशीन चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इंदौर शहर से आरोपी को मरीज का भेष धरकर दबोचा।
मामला स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के टीबी विभाग का है, जहां ठेके पर डिजिटल एक्स-रे मशीन से काम किया जा रहा था। वहां दो पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें, एलजी कंपनी की बैटरियां, एक्स-रे डिटेक्टर, कंट्रोलर बॉक्स, दो लैपटॉप समेत कुल करीब 42 लाख की कीमत का उपकरण लगाया गया था। इन्हीं मशीनों के संचालन से जुड़ा प्रकाश पिता सावा सिंह मावी, निवासी उतावा (जिला धार), इन्हीं में से दोनों मशीनें चुरा कर फरार हो गया था।
चोरी की शिकायत थाना स्टेशनगंज में दर्ज की गई थी। जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इंदौर में है। इसके बाद पुलिस टीम को इंदौर रवाना किया गया और कुछ सदस्यों को मरीज बनाकर आरोपी के ठिकाने तक भेजा गया ताकि किसी तरह का शक न हो।
पुलिस की इस सूझबूझ और रणनीति के चलते आरोपी प्रकाश मावी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।एडिशनल एसपी संदीप भूरिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही चोरी की गई मशीनें भी बरामद कर ली जाएंगी।