इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी, सारण पुलिस कर रही जांच!
सारण (बिहार): गरखा थाना क्षेत्र के कांड संख्या 511/24 में नामजद अभियुक्त धनंजय सिंह, पिता – रंगबहादुर सिंह, साकिन – गोपपुर, थाना – गरखा, जिला – सारण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना भेजा गया, जहां उसे पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इलाज के क्रम में आज दिनांक 05.04.2025 को अभियुक्त धनंजय सिंह ने पुलिस को चकमा देकर पीएमसीएच से फरार हो गया। इस घटना ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर इलाज में लापरवाही की जांच और दोषियों की पहचान हेतु नवनीत कुमार (पु0अ0नि0), अजय कुमार प्रजापति (स0अ0नि0), रामबली राय (दफादार), मिन्टू कुमार (चौकीदार 1/1) और रमेश कुमार (चौकीदार 8/4) से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सारण पुलिस ने कहा: “इस मामले में त्वरित जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।”