रामनवमी पर्व को लेकर सारण पुलिस अलर्ट, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए किए गए कड़े इंतज़ाम!
सारण (बिहार): रामनवमी पर्व को लेकर सारण जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क है। विधि-व्यवस्था और शांति सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में कुल 165 व्यक्तियों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई करते हुए 122 को जिलाबदर किया गया है। वहीं, कुल 1112 लोगों पर धारा 107/116 के अंतर्गत पाबंदी लगाई गई और 129 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए करीब 100 से अधिक लोगों से बंध पत्र भरवाया गया।
रामनवमी के मौके पर अशांति की आशंका को देखते हुए जिले में कुल 186 डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है। जुलूसों को नियंत्रित और विधिसम्मत बनाए रखने हेतु कुल 50 जुलूस लाइसेंस भी निर्गत किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के अनुसार, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस बल को सादे लिवास में भी लगाया गया है।
इस पर्व के अवसर पर कुल 810 पुलिस पदाधिकारी, 1635 महिला-पुरुष पुलिस बल, और 520 चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिससे कुल तैनात सुरक्षा बलों की संख्या 2965 हो जाती है।
महत्वपूर्ण निर्देश:
पर्व के दौरान किसी प्रकार का नशा, शराब सेवन, हुल्लड़बाज़ी, या धार्मिक/जातीय भावना भड़काने वाली गतिविधियों पर सख्त पाबंदी रहेगी।
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह, धार्मिक या राजनीतिक भड़काव फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध IT एक्ट और BNS के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस की अपील:
"मूल से भटके नहीं, सतर्क रहें, सूचना दें और प्रशासन को सहयोग करें।"