रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा!!
सारण (बिहार): रामनवमी पर्व के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आज जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से मकेर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
यह फ्लैग मार्च सदर अनुमंडल के मकेर प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष मकेर तथा सशस्त्र पुलिस बलों के साथ निकाला गया। प्रशासनिक टीम ने बाजार क्षेत्रों, जुलूस मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि रामनवमी के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्थानीय समिति द्वारा आयोजित रामनवमी जुलूस के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।