रामनवमी को लेकर यज्ञ और रासलीला के आयोजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में चल रहे यज्ञ कार्यक्रम में रासलीला के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार को दिन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रासलीला देखने पहुंचे, जिससे पूरे इलाके में धार्मिक माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस यज्ञ कार्यक्रम में हर दिन अलग-अलग धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, जिनमें रासलीला विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इधर, सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चैत्र नवरात्र की धूम देखी जा रही है। श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर देवी की पूजा-अर्चना की। शनिवार को क्षेत्र के कई स्थानों पर कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन भी किया गया।
श्रद्धालु पूरी आस्था और भक्ति के साथ नवरात्र के पर्व को मना रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।