अवैध देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक देसी पिस्टल और मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 22 अप्रैल की है, जब खैरा थाना क्षेत्र के ग्राम हेइसराम निवासी श्रवण कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
शिकायत के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग हथियार के साथ उसके घर के पास मोटरसाइकिल से आकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को देसी पिस्टल और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितेश कुमार (पिता–राजेन्द्र राय, साकिन–भीनपुर, थाना–गरखा) के रूप में हुई है। रितेश कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी गरखा थाना कांड संख्या-153/22 (धारा–395 भा.दं.वि.) के तहत मामला दर्ज है।
जब्त सामान: एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल फोन
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खैरा थाना कांड संख्या–126/25, धारा–115(2)/ 191(2)/190/ 352/351 (2)/3(5) के तहत केस दर्ज किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सारण पुलिस ने कहा है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।