सट्टेबाजी के विवाद में हत्या: पुलिस ने 48 घंटे में किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में हुई सुरेश सिंह हत्या कांड का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। सुरेश सिंह पकड़ी गांव के निवासी थे, जो 4 अप्रैल से लापता थे। 16 अप्रैल को उनका शव मशरक थाना क्षेत्र में बरामद हुआ था, जिसकी पहचान उनके परिजनों ने की। इस मामले में पानापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण पुलिस अधीक्षक (ग्रामिण) के निर्देश पर एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और गहन छानबीन के आधार पर टीम ने 22 अप्रैल को दो अभियुक्तों—रिंकु मिश्रा और प्रज्ञान कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि सट्टेबाजी और ऑनलाइन मोबाइल गेम में पैसे के लेन-देन को लेकर उन्होंने सुरेश सिंह की हत्या की थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक चारपहिया वाहन और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए इस कांड का सफल उद्भेदन करने वाली टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।
सारण पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि वह अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।