लापता व्यक्ति की तलाश में लापरवाही, थानाध्यक्ष निलंबित!
सारण (बिहार): पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी सुरेश सिंह की लापता होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और पुलिस की लापरवाही के मामले में पानापुर थानाध्यक्ष पू.अ.नि. विश्वेश्वर राम को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेश सिंह 4 अप्रैल 2025 से लापता थे, जिसकी सूचना पानापुर थाना कांड संख्या-120/25, दिनांक 07.04.2025 को दर्ज की गई थी। नौ दिन बाद 16 अप्रैल को उनका शव मशरख थाना क्षेत्र में बरामद हुआ। मामले में मशरख थाना में कांड संख्या-152/25 दर्ज हुआ। शव की पहचान सुरेश सिंह के परिजनों ने की।
आरोप है कि पानापुर थानाध्यक्ष द्वारा लापता व्यक्ति की तलाश को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई और मामले को लेकर समय पर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस की निष्क्रियता के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ने लगी थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सारण पुलिस अधीक्षक (ग्रामिण) ने पू.अ.नि. विश्वेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें पुलिस केन्द्र, छपरा में योगदान देने का आदेश दिया है। साथ ही सात दिनों के अंदर इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी जारी किया गया है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।