गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान लगी आग!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में बुधवार की शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टारी-पिपरा मार्ग पर स्थित एक दुकान में गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान अचानक आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानदार गैस रिफिल करने के बाद उसकी जांच के लिए जैसे ही माचिस जलाई, सिलेंडर से तेज आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गंभीरता को दर्शाता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की अवैध रिफिलिंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।