माँझी पुलिस की कार्रवाई: भारी मात्रा में शराब बरामद, दो बाइक जब्त!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में मांझी थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवल पुल और ताजपुर परती से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है।
थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर गुप्त सूचना मिली कि जई छपरा-महम्मदपुर मार्ग पर रेवल पुल के पास तीन बाइक पर सवार पांच लोग शराब लेकर कहीं जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही थाना में पदस्थापित पदाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल छापेमारी की गई।
पुलिस को आते देख तस्कर दो बाइकों पर सवार होकर भाग निकले। वहीं मौके पर खड़ी एक स्कूटी की तलाशी लेने पर लगभग 100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। स्थानीय चौकीदार की मदद से एक फरार तस्कर की पहचान मुबारकपुर गाँव निवासी छोटेलाल यादव के पुत्र प्रदीप यादव के रूप में हुई है।
इसके अलावा देर शाम एक अन्य गुप्त सूचना के आधार पर ताजपुर परती से अपाचे बाइक पर लदी लगभग 80 लीटर देशी शराब भी बरामद की गई। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसकी पहचान ताजपुर निवासी नागा सिंह के पुत्र गोलू सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने प्रदीप यादव और गोलू सिंह समेत चार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।