एनडीए परीक्षा में सफलता पाकर रमण कुमार सिंह ने बढ़ाया सारण का मान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवां गाँव निवासी एवम् किराना व्यवसायी राजू सिंह के पुत्र रमण कुमार सिंह ने एनडीए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सारण जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
सितंबर 2024 में संपन्न एनडीए 154 कोर्स की परीक्षा तथा इलाहाबाद में हुई एसएसबी 2025 की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद जब शुक्रवार की शाम मेरिट लिस्ट जारी हुई, तो रमण के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। मुहल्ले और सगे-संबंधियों के बीच मिठाइयाँ बाँटकर इस सफलता का जश्न मनाया गया।
रमण की इस उपलब्धि से उनके ननिहाल, खैरा के ककढीयां गाँव में भी उत्सव का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता उनके घर और ननिहाल दोनों जगह लगा रहा।
राजू सिंह ने बताया कि रमण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छपरा के वुडबीन प्रीप्रेटरी स्कूल से प्राप्त की थी। इसके बाद वह लखनऊ के सैनिक स्कूल में पढ़ाई करते हुए एनडीए की तैयारी में जुटे थे। ऑल इंडिया स्तर पर रमण ने 276वाँ स्थान हासिल किया है।
रमण की छोटी बहन शिखा कुमारी नवोदय विद्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ रही हैं, जबकि सबसे छोटी बहन सृष्टि कुमारी 5वीं कक्षा की छात्रा हैं। रमण के दादा सुरेश सिंह, नन्दलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर से सहायक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं, उनके चाचा राजीव कुमार सिंह दाउदपुर में एक कोचिंग सेंटर का संचालन करते हैं। वहीं राजू सिंह ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह से रमण की तीन वर्षीय सैन्य प्रशिक्षण पुणे में शुरू होगी।