सदर अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हुआ विचाराधीन बंदी, पुलिस कर रही छापेमारी!
सारण (बिहार): छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक विचाराधीन बंदी के फरार होने से सारण पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना 18 अप्रैल 2025 की है, जब भेल्दी थाना कांड संख्या-373/21 के अंतर्गत आरोपी आशीष श्रीवास्तव पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत था और सदर अस्पताल, छपरा से चकमा देकर फरार हो गया।
फरार बंदी की पहचान आशीष श्रीवास्तव, पिता- उमेशचंद्र श्रीवास्तव, निवासी शिवनगर कॉलोनी, थाना गोरखनाथ, जिला गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बंदी को इलाज के लिए पुलिस सुरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से उसने पुलिस को चकमा देते हुए भागने में सफलता हासिल की।
भगवानबाजार थाने में मामला दर्ज
घटना के संबंध में मंडल कारा अधीक्षक, छपरा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड संख्या-201/25, दिनांक 18.04.25, के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 262 बी०एन०एस० में मामला दर्ज किया गया है।
जैसे ही घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को मिली, पुलिस महकमे में हलचल मच गई। फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए छपरा सहित आस-पास के इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस की कई टीमों को विभिन्न संभावित ठिकानों पर रवाना किया गया है।
सारण पुलिस की अपील
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि फरार बंदी के संबंध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।