युवाओं की अनूठी पहल: सोशल मीडिया पर बना ग्रुप, कर रहे गौ सेवा!
सरूपगंज (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: गर्मी के मौसम में जहां एक ओर पानी और हरे चारे की कमी से गौवंश और वन्यजीवों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं सिरोही जिले के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। इन युवाओं ने व्हाट्सएप पर "श्री गणेश युवा सेवा संगठन" नामक समूह बनाकर गौ सेवा और वन्यजीवों की सेवा का बीड़ा उठाया है।
युवाओं ने भामाशाहों की मदद और अपनी निजी योगदान राशि से अलग-अलग गौशालाओं में हरे चारे और सब्जियों की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को काशी विश्वनाथ गौशाला, सरूपगंज में हरी सब्जियां भेंट की गईं।
महंतों के सान्निध्य में शुरू हुई सेवा यात्रा
इस संगठन की शुरुआत लगभग चार माह पूर्व हुई थी। संगठन के सदस्य रणजीत जीनगर ने बताया कि यह सेवा कार्य महंत भजनारामजी महाराज (देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार) और महंत 1008 साध्वी संतोष कंवर बाईसा (रामद्वारा आश्रम, बाली) के आशीर्वाद से शुरू हुआ। शुरुआत में कुछ युवा जुड़े थे, लेकिन धीरे-धीरे भामाशाह भी इस नेक काम से प्रभावित होकर जुड़ते चले गए।
युवाओं का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल गौसेवा नहीं, बल्कि गर्मी में वन्यजीवों के लिए भी फल व सब्जियां पहुंचाना है। यह सेवा अभियान अब कई गांवों और कस्बों तक फैलता जा रहा है।
सेवा में जुटे ये युवा
इस नेक पहल में सक्रिय योगदान देने वाले युवाओं में जितेंद्र बासफोड़, प्रिंस प्रजापत, अविनाश, आकाश सिंधी, धीरज, दीपक कलावत, दीपक सिंधी, गोपाल बासफोड़, सक्षम, विजय मोहरेशा, आशीष भूरा, नारायण, राहुल, श्रवण और तन्मय गर्ग प्रमुख रूप से शामिल हैं।
स्थानीय लोगों और गौशालाओं के प्रबंधन ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि यह अभियान अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगा।