बगीचे में पेड़ से लटकी मिली युवती, क्षेत्र ने सनसनी, हत्या की आशंका!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के जैंतिया गाँव के समीप स्थित कपिल देव तिवारी के बगीचा से पुलिस ने 18 वर्षीया एक युवती का शव बरामद किया है। बुधवार की सुबह शौच करने गए गाँव के लोगों नें पेड़ पर लगे फंदे से युवती का झूलता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। शोर सुनकर बड़ी संख्या में गाँव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। बाद में ग्रामीणों ने माँझी थाना पुलिस को उक्त लोमहर्षक घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार तथा रामजी यादव के नेतृत्व में पहुँची पुलिस की टीम ने पेड़ पर लगे फन्दे से झूल रहे शव को नीचे उतारा। मौके पर मौजूद लोगों ने मृतका की पहचान कर ली। मृतका जैंतिया गाँव निवासी हरेन्द्र मांझी की पुत्री गुनगुन कुमारी बताई जाती हैं। शव के दरवाजे पर पहुँचते ही परिजनों के रुदन क्रन्दन से माहौल गमगीन हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर से वह रहस्मयी ढंग से लापता हो गई थी तथा देर रात तक चली खोजबीन में उसका कुछ पता नही चला। बुधवार की सुबह गेंहू काटने जा रहे कुछ स्थानीय पुरुष व महिलाओं ने शव को पेड़ से लटका हुआ देख कर शोर मचाना शुरु किया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो को दी। मुखिया प्रतिनिधि ने घटनास्थल पर पहुँच कर इसकी सूचना माँझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार को दी।
पेड़ पर अटका मिला मोबाइल!
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पुलिस ने शव के करीब पेड़ की डाली पर अटका पड़ा एक मोबाइल भी बरामद किया है। पेड़ की डाली पर अटके मोबाइल की जाँच पड़ताल के आधार पर पुलिस हत्या अथवा आत्महत्या मामले की गहराई से जाँच कर रही है। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है जबकि परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।
ग्रामीण दबी जुबान इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने की चर्चा कर रहे थे। मृतका तीन भाई व दो बहनों में से दूसरे नम्बर पर थी। जबकि मृतका के पिता छह भाई में से दूसरे नम्बर पर है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पिता अष्टयाम मंडली के कलाकार हैं तथा उसी से होने वाली आमदनी से उनके परिवार का भरण पोषण होता है। बावजूद इसके आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक पखवाड़े पूर्व वे बेंगलुरू में किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मजदूरी करने चले गए। मृतका की माँ मिन्ता देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज नही की जा सकी थी।