पकड़े गए फरार प्रेमी युगल, पंचायत ने कराई मंदिर में शादी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना पुलिस तथा माँझी नगर पँचायत की संयुक्त पहल पर घर से फरार तथा पुलिस हिरासत में लिए गए प्रेमी युगल की मंगलवार की देर शाम रामघाट पर स्थित शिव मंदिर में परिजनों ने शादी करा दी। इससे पहले प्रेमिका को लेकर भाग रहे प्रेमी को ताजपुर के समीप से हिरासत में ले लिया।
प्रेमी युगल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना पाकर थाना परिसर में पहुँचे दोनों के परिजनों को माँझी नगर पँचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय तथा प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष व पूर्व मुखिया अख्तर अली द्वारा घण्टों समझाए बुझाए जाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए। ततपश्चात देर शाम को रामघाट स्थित शिव मंदिर परिसर में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर अपना जीवनसाथी बना लिया। मौके पर दोनों के परिजनों के अलावा दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद थे।
बताते चलें कि माँझी के दक्षिण टोला निवासी संजय ठाकुर की पुत्री माधुरी कुमारी तथा सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सुहई गाँव निवासी रामाकांत साहनी के पुत्र कौशल कुमार साहनी के बीच पिछले दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह अन्यत्र भागकर शादी की नीयत से प्रेमी युगल घर से फरार हो गए। हालाँकि पुलिस ने ताजपुर के समीप उन्हें हिरासत में लेकर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। शादी के बंधन में बंधने के बाद माधुरी कौशल के साथ अपने ससुराल सिवान के सुहई के लिए रवाना हो गई।