दीक्षांत समारोह से बच्चों को मिली प्रेरणा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कोपा नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित उर्दू मध्य विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से पास आउट होने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि नगर पंचायत कोपा की उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दीक्षांत समारोह जैसे आयोजन बच्चों को प्रोत्साहन देते हैं और उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा जगाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने का सपना देखते हैं।
समारोह में मध्य विद्यालय बलडिहां के प्राचार्य उमेश राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, संघ के सचिव सुरेंद्र राम, शिक्षक उमाशंकर साह सहित अनेक गणमान्य शिक्षक और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।