शिक्षा जागरूकता को लेकर गुरमा गांव में हुआ बैठक!
ऊचकागांव प्रखंड के साखे खास पंचायत अंतर्गत घोदही बस्ती में पिरामल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा पर जागरूकता बैठक आयोजित!
गोपालगंज (बिहार): शिक्षा के प्रति समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से ऊचकागांव प्रखंड के साखे खास पंचायत स्थित गुरमा गांव के घोदही बस्ती में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पंचायत की मुखिया के नेतृत्व में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुई।
बैठक में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नितेश कुमार तिवारी ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश पढ़ाई से वंचित रह गए हैं, उन्हें पुनः स्कूल लाने की जरूरत है। उन्होंने ड्रॉपआउट बच्चों के दोबारा नामांकन और सरकार द्वारा दी जा रही छात्रवृत्तियों की जानकारी भी दी।
ज्ञात हो कि पिरामल फाउंडेशन द्वारा संचालित समृद्धि प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहले ही घर-घर जाकर ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान की जा चुकी है।
मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता ने शिक्षा को पंचायत की प्राथमिकता बताते हुए इसे "जीरो ड्रॉपआउट पंचायत" बनाने का आह्वान किया और पिरामल फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।
वहीं गांधी फेलो ज्योति ने शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने कालाजार और फाइलेरिया जैसे रोगों के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत के वार्ड सदस्य सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।