सड़क किनारे पोल से लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड अंतर्गत खजुहट्टी-जईछपरा मुख्य सड़क पर बुधवार सुबह एक युवक का शव पोल से गमछे के सहारे लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मटियार पंचायत के डेरा पर गांव निवासी दसरथ यादव उर्फ घूरन यादव के 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी सुबह टहलने निकले ग्रामीणों को हुई, जिन्होंने शव को लटका देख हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर मटियार पंचायत के पूर्व मुखियापति एवं जदयू नेता जय प्रकाश महतो ने मांझी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है और युवक की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
मृतक के पिता दसरथ यादव ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। बिट्टू चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और अभी पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।
इस मामले में मांझी थाना के प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि युवक का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क के किनारे एक पोल से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या अथवा आत्महत्या दोनों एंगल से जांच का विषय है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।