सिवान में बड़ा बवाल: सांसद सिग्रीवाल और डीएम पर ग्रामीणों ने किया पथराव!
सिवान (बिहार): बिहार के सिवान जिले में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना महाराजगंज अनुमंडल के टेगड़ा हरकेशपुर गांव की है, जहां निरीक्षण के बाद लौट रहे सांसद और डीएम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से लैस होकर हमला कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर तैनात पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और दोनों अधिकारियों को सुरक्षित गाड़ी में बैठाकर घटनास्थल से रवाना किया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और दोनों बाल-बाल बच गए।
क्या है विवाद की वजह?
जिस जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण प्रस्तावित है, वह गैर-मजरूआ (सरकारी) भूमि बताई जा रही है, जिस पर वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों का कब्जा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जीविका इसी जमीन पर निर्भर है और वे जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं। जैसे ही उन्हें यह आभास हुआ कि जमीन जल्द ही खाली कराई जाएगी, उनका गुस्सा फूट पड़ा।
प्रशासन की ओर से बयान
महाराजगंज थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा, "मामले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कुछ देर की अफरातफरी जरूर हुई थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह शांत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"
स्थानीय नाराज़गी को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर जमीन अधिग्रहण और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर स्थानीय स्तर पर संवाद की कमी को उजागर किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पहले से कोई सूचना या भरोसा नहीं दिलाया गया, जिससे उनका आक्रोश भड़क उठा।
फिलहाल माहौल शांत, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में ऐहतियातन अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।