सारण: पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई, 31 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं!
सारण (बिहार): सारण के पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय छपरा में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कुल 31 आवेदक अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रखी।
पुलिस अधीक्षक ने सभी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके निवारण हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
जनसुनवाई के दौरान स्पष्ट किया गया कि पुलिस कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह दो दिन — सोमवार एवं शुक्रवार को ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से, तथा हर कार्य दिवस को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक भौतिक रूप से जनसुनवाई की जाती है।
सारण पुलिस ने पुनः दोहराया कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है।