सिसवन: महादलित टोलों में लगेगा विकास शिविर, 14 अप्रैल से शुरू होगी पहल!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के महादलित टोलों में विकास शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी प्रखंड प्रशासन ने शुरू कर दी है। आगामी 14 अप्रैल से शुरू होने वाले इन शिविरों में सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।
शिविर के माध्यम से उन लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं। ऐसे लाभार्थियों से आवेदन लेकर उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि वे भी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
इस संबंध में मंगलवार को प्रखंड के अधिकारियों और कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाना लक्ष्य है।
प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।