सम्मानित हुए बच्चे: छात्रों का सम्मान, शिक्षकों के योगदान को सराहना!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सँस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक छात्रों का सर्वांगीण विकास करने में सहायक तथा समाज में वाजिब सम्मान के हकदार होते हैं। यह बातें माँझी के बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को मदनसाठ उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्राँगण में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं।
मौके पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट के दर्जनों छात्रों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने विद्यालय के पठन पाठन की ब्यवस्था तथा शिक्षकों व छात्रों के बीच उत्कृष्ट समन्वय की सराहना की।
समारोह को भाजपा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह,बीडीसी रणजीत उर्फ हिरण सिंह, पवन किशोर सिंह उर्फ चंचल सिंह, मुखिया प्रत्यासी दीपक सिंह, उमेश यादव, अमित कुमार सिंह, मिथिलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, शैलेश सिंह, हरेन्द्र हरिजन, बिनोद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, रितेश राज, मो महमूद, मुनव्वर अली, धनेश्वर महतो तथा उमेश सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राज कुमार शर्मा तथा मंच संचालन शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने किया।