शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, 15 कट्ठा फसल जलकर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के सन्यासी बाजार के समीप मंगलवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि सोनबरसा निवासी किसान ओम प्रकाश शर्मा के लगभग 15 कट्ठा खेत में लगी फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिससे आग और फैलने से बच गई।
पीड़ित किसान ओम प्रकाश शर्मा ने इस आगलगी की घटना को लेकर माँझी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मुआवजे की मांग भी की है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि खेतों के पास से गुजरने वाले विद्युत तारों की स्थिति की जाँच कर उन्हें दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।