आपसी विवाद में मां-बेटी घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के भैसवड़ा गांव में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार की मां-बेटी घायल हो गईं।
घायलों की पहचान भैसवड़ा निवासी मिथलेश साह की पत्नी गौरी देवी और उनकी पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है। वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।