पटना के गाँधी मैदान में जनसुराज के बदलाव रैली को लेकर माँझी में तैयारियां जोरों पर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: ग्यारह अप्रैल को पटना के गाँधी मैदान में जनसुराज की प्रस्तावित बदलाव रैली को लेकर तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को माँझी प्रखंड के मझनपुरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन सुराज के नेता उदयशंकर सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में छोटे बड़े 50 वाहनों पर सवार होकर सैकड़ों कार्यकर्ता पटना जाएँगे।
उन्होंने बताया कि पटना में आयोजित रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर वे लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि माँझी विधानसभा की सभी पंचायतों से उक्त रैली में बड़ी संख्या में आम लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगें। श्री सिंह ने कहा कि बिहार में बदलाव की आवश्यकता है और इस बदलाव का नेतृत्व जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर कर रहे हैं। बदलाव के इस दौर में अबकी बार बिहार की जनता के साथ साथ माँझी विधानसभा क्षेत्र की भी जनता उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि माँझी विधानसभा से लगभग 50 चार पहिया वाहन और बसों के जरिए अधिक से अधिक लोगों को पटना ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। बदलाव के उद्देश्यों के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनडीए और इंडिया गठबन्धन से ऊब चुकी है। बिहार में रोजगार के अवसर नगण्य है। यहाँ न तो कोई उद्योग-धंधा है और न ही सरकार के पास कोई ठोस वैकल्पिक योजना। जिससे युवाओं का पलायन रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्या में पटना की जन सुराज की रैली में शामिल होने की अपील की।