शराब तस्करी के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में माँझी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान महम्मदपुर निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी के रूप में हुई है। वह माँझी थाना कांड संख्या 99/25 में नामजद अभियुक्त है और शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी जैसे अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।